साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. पिछले साल की आखिरी ब्लॉक बस्टर फिल्म रह चुकी सालार का क्रेज लोगों में अभी भी मौजूद है. वहीं अब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्की 2989 एडी’ (Kalki 2989 AD) को लेकर सूर्खियों में हैं. वहीं इस फिल्म पर बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरों की मानें तो फिल्म में दो अन्य स्टार्स की एंट्री होने वाली है.

प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्की 2989 एडी’ जल्दी ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. वहीं इस फिल्म में पहली बार प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी. हालांकि अब खबरें सामने आ रही हैं कि, फिल्म में दो एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है और दोनों की साउथ सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं. हम बात रहे हैं सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कल्की 2989 एडी’ में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का स्पेशर अपीयरेंस देखने को मिलेगा. वहीं दोनों एक खास अवतार में फिल्म में एंट्री करेंगे. ऐसे में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान के कैमियों की खबर सुनकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि इसपर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.

कल्की 2989 एडी’ की बात करें तो, इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाएंगे. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिशा पटनी भी अहम किरदार में नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए हैं. जो दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. वहीं प्रभास और दीपिका स्टारर ये फिल्म 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में देस्तक दे सकती है.