Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

माधुरी दीक्षित बाॅलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। उन्होंने 1980 से 2000 के बीच कई सुपरहिट फिल्में दी। माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन एक बार उनकी पापुलारिटी के कारण एक अनजान शख्स उनके घर में घुस गया था। उसके बाद क्या हुआ आईये जानते है इस किस्से के बारे में।

लाइटमैन घुसा घर में

इस किस्से को खुद माधुरी ने ही कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि, “एक बार उनके घर का एक स्विचबोर्ड खराब हो गया था। जिसके लिए उन्होंने लाइट वालों को घर पर बुलाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि, “ जब स्विचबोर्ड ठीक करने के लिए लोग घर पर आए थे तो मैं भी उस दिन घर पर ही थी. तब मैंने देखा कि एक छोटे से स्विचबोर्ड को ठीक करने के लिए चार लोग घर आए थे औऱ उनके साथ एक और शख्स था जो दूर खड़े होकर सब देख रहा था।”

उनको देखने आया था शख्स

माधुरी आगे कहती हैं कि, “ जब स्विचबोर्ड ठीक हो गया तो मैंने उन्हें थैंक्यू कहा औऱ जाने के लिए बोला. तो वो भी दोबारा मुस्कुराए और घर से चले गए, लेकिन वो पांचवा शख्स वहीं खड़ा रहा। तो मैंने उनसे पूछा क्या हुआ? आप क्यों नहीं जा रहे हो?, जिसके जवाब में उसने कहा, कहा कि हम इनके साथ नहीं, हम तो बस आपको देखने लिए आए थे.।”माधुरी दीक्षित कपिल शर्मा के शो पर ‘द फेम गेम’ का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ संजय कपूर, मुस्कान जाफरी, मानव कौल और लक्ष्वीर सरन भी नजर आए थे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *